Friday, January 8, 2016

सेमरसोत वन्‍यजीव अभयारण्‍य, सरगुजा (Semarsot Wildlife Sanctuary,Sarguja)

सेमरसोत वन्‍यजीव अभयारण्‍य, अम्बिकापुर से 50 किमी. की दूरी पर स्थित है और सरगुजा के जिला मुख्‍यालय के अंर्तगत आता है। सेमरसोत वन्‍यजीव अभयारण्‍य, 430.36 वर्ग किमी. के क्षेत्र में फैला हुआ है जो अंबिकापुर - दालटोनगंज सड़क पर स्थित है। जयनगर यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्‍टेशन है जबकि वाराणसी यहां का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है जो 31 किमी. की दूरी पर स्थित है।
सेमरसोत वन्‍यजीव अभयारण्‍य रामगढ़ हिल्‍स पर स्थित है। इसकी सीमा बिहार से लगती है। कर्क रेखा इसी क्षेत्र से होकर गुजरती है। मिश्रित पर्णपाती पेड़ों की यहां भरमार है। साल वृक्ष यहां काफी मात्रा में पाएं जाते है। रिवराइन फॉरेस्‍ट, यहां पाएं जाने वाले वृक्षों की अन्‍य प्रजाति है।
नीलगाय, चीतल, सांभर, चिंकारा, वाइल्‍ड वोर, फॉक्‍स, जंगली बिल्‍ली आदि भी इस अभयारण्‍य में पाएं जाते है। जनवरी से मई के बीच सेमरसोत वन्‍यजीव अभयारण्‍य की सैर आराम दायक होती है। सेमरसोत, यहां का नजदीकी शहर है जो 50 किमी. की दूरी पर स्थित है। पर्यटक, अंबिकापुर में आसानी से ठहर सकते है।

No comments:

Post a Comment