Thursday, January 7, 2016

आनंद प्रभु कुटी विहार,सिरपुर

सिरपुर शहर को बुद्ध विहार के नाम से भी जाना जाता था, जहां आनंद प्रभु कुटी विहार प्रमुख तीर्थ स्‍थल है। आनंद प्रभु कुटी विहार को बुद्ध के एक अनुयायी भिक्षु आंनद प्रभु ने बनवाया था।  इस विहार की संरचना में चौदह कमरे और एक मुख्य प्रवेश द्वार है। इसमें कई सुंदर नक्‍काशी वाले खंभे भी है। इमारत के अंदर भगवान बुद्ध की दिल छू लेने वाली मूर्ति रखी गई है।  आनंद प्रभु कुटी विहार के पास एक अन्‍य आकर्षण भी है जिसे लक्ष्‍मण मंदिर के नाम से जाना जाता है, वैसे तुरतुरिया और गणेश्‍वर मंदिर भी यहीं पास में स्थित है।

No comments:

Post a Comment