Thursday, January 7, 2016

सिरपुर

सिरपुर या सीरपुर को धन का शहर भी कहा जाता है, यह एक प्राचीन शहर है जो अपने पुरातात्विक स्‍मारकों, समृद्ध परंपरा और सांस्‍कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। यह टाउन, रायपुर से 80 किमी. की दूरी पर स्थित है जो महानदी नदी के तट पर छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में स्थित है।

सिरपुर और उसके आसपास स्थित पर्यटन क्षेत्र

सिरपुर में स्थित स्‍माकर यहां के पर्यटन को सैर के लायक बनाते है। यहां के प्रमुख आकर्षणों में से एक लक्ष्‍मण मंदिर है जो पूरे भारत के मंदिरों में से वास्‍तुकला में सबसे ज्‍यादा अच्‍छा माना जाता है। इस शहर के अन्‍य आकर्षणों में आंनद प्रभु कुडी बिहार, तुरतुररिया, बुद्ध बिहार, राम मंदिर, बरनावापारा वन्‍यजीव अभयारण्‍य और गंधेश्‍वर मंदिर भी शामिल है।
इतिहास के पन्‍नों से ...

सिरपुर एक प्राचीन शहर है जिसे 5 वीं शताब्‍दी के आसपास गठित किया गया था। 6 वीं सदी से 10 वीं सदी तक यह बौद्ध धर्म का प्रमुख तीर्थ स्‍थल था। हालांकि, 12 वीं सदी में आएं विनाशकारी भूकम्‍प में यह शहर तबाह हो गया, और इसकी सारी जींवतता ध्‍वस्‍त हो गई।
सिरपुर कैसे पहुंचे

सिरपुर, राज्‍य और देश के अन्‍य भागों से अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है। यहां का नजदीकी हवाई अड्डा, रायपुर में स्थित है।

No comments:

Post a Comment