Saturday, November 21, 2015

बागमुंडी झारन

बास्तानार की घाटी अपने में कई आश्चर्य समेटे हुए है......जो हमारे सामने होते हुए भी हम उनसे अनभिज्ञ रहते है ......बास्तानार घाटी में बाग़मुंडी पनेड़ा ग्राम के पास ऐसा ही एक आश्चर्य है जिसे स्थानीय जन "बागमुंडी झारन " के नाम से पुकारते है ! कहने को तो यह झरना एक बरसाती नाले की तरह दिखने वाला एक सामन्य सा नाला दिखाई पड़ता है , जो बाकी मौसम में सुख जाता है.....पर वर्षा ऋतू में इसका सौंदर्य रमणीय होता है ! और लोग इसे घाटी से गुजरते हुए निहार सकते है !

No comments:

Post a Comment