Friday, January 29, 2016

जशपुर (Jashpur)

जशपुर, पहाड़ी इलाकों और हरी - भरी हरियाली से घिरा स्‍थान है जो छत्‍तीसगढ़ के उत्‍तर - पूर्वी हिस्‍से में स्थित है। पहाड़ी इलाके को ऊपरी घाट के नाम से और समतल क्षेत्रों को कुछ पहाड़ों के साथ नीचे घाट के नाम से जाना जाता है। ऊपरी घाट, एक पठार का हिस्‍सा है जिसे पैट के नाम से जाना जाता है। यहां दो मुख्‍य घाट है जिनके नाम है : झंडा घाट और भेलाघाट।  जशपुर नगर एक शहर है जो छोटानागपुर पठार क्षेत्र में स्थित है। कुनकुरी यहां का सबसे गर्म क्षेत्र है और पंड्रापत यहां का सबसे ठंडा क्षेत्र है जो रेड कॉरीडोर के तहत आता है।

जशपुर और उसके आसपास स्थित पर्यटन स्‍थल

इस क्षेत्र में कई सुंदर झरने और प्रकृति का आनंदमय सुख देने वाले अन्‍य सुंदर स्‍थल है। राजपुरी झरना, कैलाश गुफा, दानपुरी झरना, रानी दाह झरना, भेरिंगराज झरना, कैथेड्रल कुनकुरी, धामेरा झरना, कुडियारानी की गुफा, सांप का पार्क, सोगृह अघोर आश्रम, बादलखोल अभयारण्‍य, गुल्‍लु झरना, चौरी झरना, रानी झूला, बाने झरना, हारा दीपा, लोरो घाटी, बेल महादेव, आदि इस क्षेत्र के प्रमुख आकर्षणों में से है।

जशपुर का मौसम

जशपुर एक ऊंचे पठार पर स्थित है जहां जलवायु साल भर सुखद रहती है।

जशपुर तक कैसे पहुंचे

जशपुर तक हवाई, ट्रेन और सड़क यात्रा के द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।


No comments:

Post a Comment