Thursday, January 7, 2016

गंधेश्‍वर मंदिर, सिरपुर

यह एक और रोचक आकर्षण है जो महानदी नदी के तट पर स्थित है। जैसा कि नाम से ही स्‍पष्‍ट है कि गंधेश्‍वर मंदिर, इस क्षेत्र के कई खंडहर मंदिरों और विहारों का इस्‍तेमाल करके बना है। उसी कारण से, मंदिर की वास्‍तुकला और नक्‍काशी वाली संरचनाओं को देखने से मन खुश हो जाता है। विभिन्न मंदिरों से ऐतिहासिक अवशेषों के संग्रह के कारण यह मंदिर बेहद सुंदर लगता है जो पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। इस मंदिर में एक बुद्ध भगवान का मंदिर भी है जो जमीन पर छूती है। मंदिर में नटराज भगवान, गरूड़ नारायण, शिव - लीला के चित्र, रावण के चेहरे की असाधारण तस्‍वीर, महिषासुर मर्दिनी की तस्‍वीर भी लगी हुई है

No comments:

Post a Comment