Wednesday, February 3, 2016

खैरागढ़ महोत्सव 2016

खैरागढ़ महोत्सव में बतौर दर्शक शामिल होने कला जगत की नामचीन हस्तियां भी संगीत नगरी पहुंची। जो देर रात तक ख्यातिलब्ध कलाकारों की प्रस्तुतियों में रमे रहे। आमंत्रित कलाकारों के अलावा ग्वालियर, जबलपुर, बनारस,कानपुर, मुजफफरनगरसहित रायगढ़, बिलासपुर, भिलाई सहित आसपास के शहरों के की कलाकार व कला से जुड़ी शिक्षण संस्थाओं की छात्र-छात्राएं महोत्सव में पहुंचे। बीते चार सालों से खैरागढ़ महोत्सव में होनी वाली प्रस्तुतियों को करीब से देखने इन हिस्सों से कला प्रेमियों का जत्था विवि पहुंचता रहा है।

दो दिन मशहूर हस्तियों की प्रस्तुति

महोत्सव के दूसरे दिन प्रख्यात तबला वादक शुभंकर बैनर्जी,लोकगायिका मालिनी अवस्थी के अलावा सृजन रंगयात्रा की सिसकियां नाटक व विवि संगीत संकाय द्वारा गायन व वादन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह तीसरे दिन मदन गोपाल सिंह की टीम चार यार द्वारा सूफी संगीत,पं.रतिकांत महापात्र व दल के द्वारा ओडिसी नृत्य,वृंदावन की वन्दना श्री व दल के द्वारा बृज रास लीला,छत्तीसगढ़ी गायिका कविता वासनिक की अनुराग धारा व विवि के कला संकाय की नाटक की प्रस्तुति प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगी ।

पर्यटन मंत्री ने किया विधिवत शुरूवात

तीन दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव की शुरूवात शाम 7 बजे पर्यटन व संस्कृति मंत्री दयाल दास बघेल ने विधिवत ढंग से दीप प्रज्जवलित कर की। जिनके साथ सांसद अभिषेक सिंह,खैरागढ़ विधायक गिरवर जंघेल,डोंगरगढ़ विधायक सरोजनी बंजारे,नपाअध्यक्ष मीरा चोपड़ा व जनपद अध्यक्ष विक्रांत सिंह,विवि कुलपति प्रो.डॉ.मांडवी सिंह मौजूद थे।विवि प्रशासन ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।

अब 10 लाख रूपए अतिरिक्त मिलेंगे

महोत्सव को संबोधित करते हुए संस्कृति व पर्यटन मंत्री दयाल दास बघेल ने आने वाले वर्ष से खैरागढ़ महोत्सव की भव्यवता के लिए विवि को 10 लाख रूपए की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है। अब तक विभाग द्वारा महोत्सव को केवल 10 लाख रूपए ही दिए जा रहे थे,जो आने वाले वर्ष से बढ़कर 20 लाख रूपए हो जाएगी।

श्री बघेल ने विवि के चित्रकला,मूर्तिकला व अन्य संकायों का भी अवलोकन किया। सांसद अभिषेक सिंह ने विवि को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की पहचान बनाने वाली संस्था बताते हुए इनके स्थापना के लिए खैरागढ़ राज परिवार के योगदान को अतुलनीय बताया।












No comments:

Post a Comment