बचेली छत्तीसगढ़ प्रान्त के नवनिर्मित जिला दंतेवाडा के मुख्यालय दंतेवाडा से लगभग ३० कि. मी. दक्षिण में बसा एक छोटा शहर है |
इस शहर में नेशनल मिनेरल डेवेलोपमेंट कारपोरेशन (एन. एम. डी. सी.) कि एक इकाई बैलाडीला आयरन ओर डिपोसिट नंबर-५ और डिपॉज़िट नंबर-१०&११ए कार्यरत है | बचेली के पश्चिम में काफी बड़ा पहाड़ है जिसमें लोह अयस्क भरपूर मात्र में उपलब्ध है |
जगदलपुर से सड़क के रास्ते तीन घंटे में पहुंच सकते हैं बचेली। यहां आकाशनगर
की खूबसूरत वादियां बाहें फैलाए पर्यटकों का स्वागत करती हैं। यहां
दूर-दूर तक केवल हरियाली नजर आती है। बारिश के दिनों में इस इलाके का
नैसर्गिक सौंदर्य देखते ही बनता है। समुद्र तल से करीब 3 हजार फुट की ऊंचाई
पर स्थित बैलाडीला पर्वत श्रृंखला में नंदीराज को सबसे ऊंची चोटी माना
जाता है। आकाशनगर इलाके में बादल जमीन को स्पर्श करते हुए दिखाई पड़ते हैं,
जिसके चलते बरसात के मौसम में यहां दिन में भी कोहरा छाया रहता है। आसमान
साफ होने पर दूर-दूर तक हरियाली ही नजर आती है। सर्पीली घाटियों से होकर
आकाशनगर तक पहुंचना लोगों को रोमांचित करता है।
आकाश नगर, बचेली का जादू
यह प्रकृति है, या किसी चित्रकार की कल्पना,
यह सत्य है, या किसी कवि की रचना,
यह धुँध है, या बादलों का झुण्ड,
यह स्वर्ग है, या बचेली की जादू !!!
यह प्रकृति है, या किसी चित्रकार की कल्पना,
यह सत्य है, या किसी कवि की रचना,
यह धुँध है, या बादलों का झुण्ड,
यह स्वर्ग है, या बचेली की जादू !!!
No comments:
Post a Comment