Tuesday, February 9, 2016

तातापानी : एक गर्म पानी का स्रोत (Tatapani : Hot Water Source)

तातापानी एक गर्म पानी का स्रोत है, यहाँ गर्म पानी लगातार बहता रहता है। गर्म पानी के स्रोत के पास पानी इतना गर्म होता है की अगर आप कपडे में चावल बढ़ कर पानी में रखे तो चावल पाक जाता है और ऐसा कहा जाता है की इस पानी से नहाने से त्वचा सम्बंधित रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है ।
पूरे साल इस पानी प्रवाह एक जैसा रहता है ।तातापानी जो बलरामपुर में स्थित है। अंबिकापुर से 95 किलोमीटर दूर है।

No comments:

Post a Comment