Wednesday, February 3, 2016

देवार घाट (DEWAR GHATA )

जांजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए देवार घाट एक अच्छा पिकनिक स्पॉट साबित हो सकता है। यहां पर महानदी, लीलागर और शिवनाथ नदी आपस में मिलती है। इससे इस जगह की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है। अगर आप चाहें तो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी आ सकते हैं। विशेषकर फोटोग्राफरों को यह जगह काफी लुभाती है।
यह पामगढ़ तहसील से २२ km दक्षिण पश्चिम की ओर पड़ता है | 

No comments:

Post a Comment