Tuesday, February 2, 2016

राम टेकरी मंदिर (Ram Tekari Temple)

राम टेकरी मंदिर रतनपुर से 3 km की दुरी पर स्थित है| यह अद्भुत स्थापत्य कृति एक पहाड़ी पर है जो चारो ओर से हरियाली से घिरा हुआ है। भगवान विष्णु और काल भैरव के हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को मंदिर में वहाँ मौजूद हैं। रतनपुर में भी मंदिर के आसपास के स्थानों को घुमा जा सकता है। मंदिर की वास्तुकला काफी प्रभावशाली और आकर्षक है।





कैसे पहुंचे :

बिलासपुर से सड़क मार्ग से होते हुए (बिलासपुर अंबिकापुर हाईवे में लगभग 29 Km की दुरी ) 

No comments:

Post a Comment