Wednesday, April 6, 2016

सर्वमंगला मंदिर,कोरबा

सर्वमंगला मंदिर कोरबा शहर से लगा हुआ दुर्गा देवी को समर्पित सर्वमंगला मन्दिर कोरबा के प्रमुख मन्दिरों में से एक है. इसका निर्माण कोरबा के जमींदर राजेश्वर दयाल के पूर्वजों ने कराया था. सर्वमंगला मन्दिर के पास त्रिलोकीनाथ मन्दिर, काली मन्दिर और ज्योति कलश भवन हैं.


पर्यटक इन मन्दिरों के दर्शन भी कर सकते हैं. इन मन्दिरों के पास एक गुफा भी जो नदी के नीचे से होकर गुजरती है. कहा जाता है कि रानी धनराज कुंवर देवी इस गुफा का प्रयोग मन्दिरों तक जाने के लिए किया करती थी.

No comments:

Post a Comment