Monday, April 11, 2016

ये है ‪देश‬ का ‪नंबर_वन_एयरपोर्ट - स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट‬,रायपुर

ये है ‪#‎देश‬ का ‪#‎नंबर_वन_एयरपोर्ट‬, ये बातें इसे बनाती हैं सबसे खास

‪#‎स्वामी_विवेकानंद_एयरपोर्ट‬ का एरियल व्यू।

रायपुर. पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं देने और उन्हें सैटिस्फाइड करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को देश का नंबर वन एयरपोर्ट घोषित किया है। एएआई की ओर से नई दिल्ली में आयोजित 21वें वार्षिक समारोह में केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार महेश शर्मा ने रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर संतोष धोके को अवार्ड दिया। 52 एयरपोर्ट्स को पछाड़ा...

- एयरपोर्ट की सुविधाओं और उससे मिलने वाले सेटिस्फेक्शन के असेस्मेंट के लिए हर साल सर्वे किया जाता है।
- कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे 2015 में देश भर के 53 एयरपोर्ट्स शामिल हुए। कुल 33 मानकों पर सर्वे कराया गया।
- सर्वे में कुल पांच प्वाइंट्स में से सबसे ज्यादा 4.86 प्वाइंट्स स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर को मिले।
जानिए इस एयरपोर्ट को...
- राजधानी के माना में स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट नया रायपुर और पुराना रायपुर के लगभग बीचोबीच पड़ता है।
- 2006 में इस एयरपोर्ट में पैसेंजर्स में 82 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी जो देश में उस साल सबसे ज्यादा थी।
- यह देश के उन 35 नॉन-मेट्रो एयरपोर्ट्स में शामिल है जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मॉडर्नाइज किया है।
- इस एयरपोर्ट में एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडिगो आदि की फ्लाइट्स आती-जाती हैं।
लंबा चौड़ा टर्मिनल
- 136 करोड़ की लागत से बना, 18,500 स्क्वायर मीटर एरिया में फैला इंटीग्रेटेड टर्मिनल।
- इसमें दो एयरोब्रिज, 20 चेक-इन काउंटर्स और दो एक्सरे लगेज मशीन्स हैं।
- इसके अलावा तीन चेक-इन प्वाइंट्स और लगेज के लिए तीन कन्वेयर बेल्ट्स भी लगे हैं।
- बिल्डिंग की डिजाइन ऐसी कि एक समय में वहां से 700 पैसेंजर्स, जिनमें 200 विदेश आने-जाने वाले हों, को संभाला जा सकता है।
- टर्मिनल में संभावित इंटरनेशनल फ्लाइट्स को ध्यान में रखते हुए 15 इमिग्रेशन काउंटर्स बनाए गए हैं।
ड्राई एयरपोर्ट
- अपने किशोरावास्था के दो साल रायपुर में बिताने वाले स्वामी विवेकानंद के नाम पर इसका नामकरण हुआ है।
- यह एक 'ड्राई' एयरपोर्ट है। संत के नाम वाली जगह में पब्लिक प्रेशर में बीयर बार नहीं खोला जा सका।
बढ़ रहे पैसेंजर्स
- पिछले साल जारी आंकड़ों के मुताबिक स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट देश के उन टॉप थ्री एयरपोर्ट में शामिल है जहां घरेलू पैसेंजर्स की संख्या 10 लाख या उससे ज्यादा है।
- रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी का दावा है कि 2016 में नई उड़ानें शुरू होने के बाद रायपुर देश का पहला एयरपोर्ट होगा जहां हर महीने यात्रियों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा होगी।
हमर छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment