Thursday, March 17, 2016

तुलार गुफा (Tular Gufa)

तुलार गुफा ..यह जगदलपुर से 132 किमी दूर स्थित है। वैसे तुलार गुफा बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत स्थित है। पर अधिकांश लोग बारसूर से तुलार गुफा दर्शन के लिए जाते है बारसूर से तुलार गुफा तक जाने के लिए 35 किमी लंबा रास्ता पैदल ही तय करना होता है तुलार गुफा दूसरे गुफा से अलग इसी लिए है क्यों की इस गुफा का शिवलिंग जिस जगह पर स्थापित हैं, वहां पर गुफा के ऊपरी हिस्से से पानी लगातार रिसता रहता है। इस गुफा में पूजा करने वाले पंडित व वहाँ मौजूद लोगो के हिसाब से चंद्रमा की स्थिति के अनुसार पानी की मात्रा व वेग कभी काम व कभी ज्यादा होती रहती है। शिवलिंग पर रिस कर गिरने वाले पानी को ग्रामीण व श्रधालु गंगा जल जैसा पवित्र मानते है व तुलार गुफा दर्शन के बाद इसे अपने साथ ले जाते है। एक मान्यता के मुताबिक बाणासुर की साधना स्थली के रूप में भी इस जगह को जाना जाता है। बारसूर होते हुवे कोड़नार घाट से इंद्रावती नदी पार करने के बाद गोदुम, कोसलनार, मंगनार, गांव होते हुए तुलार गुफा पहुंचा जा सकता है।


इस जगह के अलावा चित्रकोट, देवड़ा, गढ़धनोरा, चपका, गुप्तेश्वर, रामाबूटी, बचेली समलूर में भव्य महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया जाता है और कोटमसर की गुफा में प्राकृतिक रूप से तैयार शिवलिंग, बैलाडीला पर स्थित रामाबूटी, बचेली स्थित लिंगेश्वर मंदिर व फूलपाड़ जलप्रताप के ऊपर स्थापित शिवालय में भी श्रधालुओ की भारी भीड़ जुटती है। 

No comments:

Post a Comment